शिक्षक दिन पर अनुभवी शिक्षकों ने शुरू किया डिजिगुरु ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म....
 
                                डिजिटल इंडिया केम्पेइन को आगे बढ़ाने के लिए गुजरात के अनुभवी शिक्षकों ने मिलकर "डिजिगुरु प्लेटफ़ॉर्म" की शुरुआत की है। जिसका आशय बच्चो को सही तरह से ऑनलाइन शिक्षण दिलवाने का है। विद्यार्थी नर्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत "डिजिगुरु प्लेटफ़ॉर्म" शुरू किया गया है , जो बच्चो को डिजिटली सही शिक्षा देने का आशय रखता है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर रखे जाने वाले वीडियो लेक्चर्स को तीन तरह के एक्सपर्ट्स की मंजूरी मिलने के बाद ही लाइव रखे जाएंगे। इस प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए 11वीं और 12 वी कक्षा कॉर्मस में गुजराती और अंग्रेजी दोनों माध्यम के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप्लीकेशन का लोकार्पण BAPS के संत परम् पूज्य श्री ज्ञान वत्सल स्वामीजी के हाथों किया गया। वैसे इस प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए जरूरत मंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            