CBSE 12th के परिणाम कैसे होंगे निश्चित? जानिए कब तक आएँगे परिणाम

CBSE 12th के परिणाम कैसे होंगे निश्चित? जानिए कब तक आएँगे परिणाम

CBSE 12th के परिणाम कैसे होंगे निश्चित? जानिए कब तक आएँगे परिणाम

कोरोना के कारण CBSE बोर्ड परीक्षाएँ रद करनी पड़ी है. CBSE बोर्ड की और से अब 12वी कक्षा के परिणामो के लिए जरुरी व्यवस्था और फार्मूला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षा विभाग की और से माना गया है की 12वी के मार्क उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए छात्रों को सही और सटीक मार्क्स मिले वो भी ज़रूरी है. जिसको ले कर 12 अधिकारियो की मार्किंग स्किम तय करनेवाली कमिटी का गठन किया गया है.

जो कमिटी आनेवाले 10 दिनों में अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को देगी। CBSE के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी के मुताबिक दो हफ्तों में मार्किंग क्राइटेरिया निश्चित हो जाएगा जिसके बाद उस फार्मूला को पब्लिक डोमिन में डाल दिया जाएगा, जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी होती है स्कूलों से डाटा आना शुरू हो जाएगा. हलाकि उन्होंने परिणाम घोषित करने की कोई तारीख अभी नहीं बताई है, पर कॉलेज एडमिशन शुरू होने के समय से पहले छात्रों को परिणाम देने की बात CBSE सेक्रेटरी ने कही है, यानि की जुलाई के अंतिम सप्ताह तक परिणाम घोषित होने की जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है, आपको बतादे बोर्ड शायद 11वी के मार्क्स और 12वी के प्री-बोर्ड इम्तेहान के मार्क्स के आधार पे परिणाम तैयार कर सकता है, अब देखना यही होगा के कमिटी की और से मार्क्स पे कोनसा फार्मूला तय किया जाता है. इसके लिए 10 दिनों का इंतज़ार अभी छात्रों और अभिभावकों को करना होगा.