भारत पेट्रोलियम ने वडोदरा के मिरसापुरा स्कूल में मनाया स्वच्छता पखवाड़ा
भारत पेट्रोलियम द्वारा वडोदरा के मिरसापुरा प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। बच्चों को शपथ दिलाई गई, प्रभात फेरी निकाली गई और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई।

भारत पेट्रोलियम द्वारा मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा, बच्चों ने ली स्वच्छता की शपथ
वडोदरा, 12 जुलाई 2025:
भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत वडोदरा जिले के मिरसापुरा प्राथमिक विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर BPCL के स्मार्टफ्लीट सेल्स एग्जीक्यूटिव नरेंद्रभाई गोहिल (वडोदरा) और राजनभाई रोहित (आणंद) ने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इस शपथ में कक्षा 5 से 8 तक के लगभग 70 छात्रों के साथ-साथ विद्यालय की आचार्या और शिक्षकगण ने भाग लिया। शपथ के माध्यम से सभी ने स्वच्छ भारत के संकल्प को दोहराया और स्वच्छता के प्रति बचपन से ही जागरूकता विकसित करने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों, आचार्या और शिक्षकों ने मिरसापुरा गांव में प्रभात फेरी निकाली। उन्होंने स्वच्छता के नारे लगाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता टोपियां, पेन और चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया गया, जबकि शिक्षकों को विशेष स्वच्छता टी-शर्ट भी प्रदान की गईं।
भारत पेट्रोलियम की ओर से विद्यालय को डस्टबिन भी प्रदान किए गए ताकि स्वच्छता की इस मुहिम को निरंतर आगे बढ़ाया जा सके।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्या रुचाबेन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को स्वच्छता का संदेश देते हुए भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों नरेंद्रभाई गोहिल और राजनभाई रोहित का आभार प्रकट किया।
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित यह कार्यक्रम न सिर्फ विद्यार्थियों बल्कि समूचे गांव के लिए प्रेरणास्रोत बना।