तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश से शहर के गेंडा सर्कल पर पेड़ धराशाई....

कल दोपहर से वडोदरा शहर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से विभिन्न इलाकों में जलजमाव हो गया। निचले इलाकों में पानी भर जाने से लोग परेशान हुए ; तो वही तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश की वजह से कई जगह पर पेड़ भी गिर पड़े। शहर के गेंडा सर्कल पर भी एक वृक्ष धराशाई हुआ होने की खबर सामने आई है । जिसके चलते वहां पर ट्रैफिक जाम के दृश्य भी देखने रहे है। हालांकि अब वड़ीवाडी दमकल विभाग की टीम की ओर से इस पेड़ को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस पेड़ को हटा लिया जाएगा।
Matrimonial

BRG News 


