DGCA की नई कोरोना गाइडलाइन आ गई, जानिए हवाई यात्रा के दौरान क्या रखनी होगी सावधानी
DGCA यानि की विमानन नियामक ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया, जिस तरह से देश में एक बार फिर कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तब विमानन नियामक की और से तमाम हवाईअड्डों पे एक बार फिर कोरोना की गाइडलाइन के पालन पे सख्ती के आदेश जारी किये गए है. विमान यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. जब की असाधारण परिस्थितिओ में ही मास्क हटाने की अनुमति दी जाएगी. अगर आपने अपनी हवाई यात्रा के दौरान कोरोना के नए नियमो का पालन नहीं किया तो आपको नियम तोड़ने वाले यात्रिओ की सूचि में रख दिया जाएगा। अगर यात्री बार बार इस नियमो को तोड़ेगा तो उसे नो फ्लाई लिस्ट में भी रखा जा सकता है. तो अब एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद DGCA ने विमानी यात्रा के लिए कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की पैरवी की है.