क्या आप जानते हैं कि डेढ़ साल में मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने कितना जुर्माना वसूला? सुनकर दंग रह जाओगे

बीते 2 से भी ज्यादा सालो से पूरी दुनिया कोरोना महामारी को झेल रही है. फिर भी कोविड 19 की 2 खतरनाक लहरों के बाद भी देश और राज्य में लोग मास्क पहना अनिवार्य नहीं समज रहे. गुजरात पुलिस की और से लापरवाह नागरिको से मास्क नहीं पहने पे जुर्माना वसूला जाता है, पर बीते डेढ़ साल में गुजरात पुलिस ने मास्क का कितना जुर्माना वसूला ये आप जानेगे तो चौक जाएंगे, गुजरात पुलिस विभाग की और से बीते डेढ़ साल में मास्क नहीं पहने वालो से पुलिस ने 294 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है. जिहां चौक गए ना, 24 जून 2020 से 2 दिसंबर 2021 तक गुजरात पुलिस ने 41.60 लाख लोगो से 294 करोड़ रुपए वसूले है. यानि की हर रोज औसतन 56 लाख रुपए गुजरात राज्य में मास्क का जुर्माना वसूला गया. गुजरात में बीते डेढ़ महीनो में हर दिन करीबन 8 हजार लोग मास्क के बिना पकड़े गए और उनसे जुर्माना वसूला गया. कोरोना की भयावहता देखने के बाद भी गुजरात की जनता कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन का पालन अभी तक नहीं कर रही है. अभी देश और राज्य में ओमीक्रॉन का खतरा मंडराया है तब अगर तीसरी लहर गुजरात में नहीं लानी है तो गुजरात के हर एक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी.
Matrimonial

BRG News 


