सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती मुसीबत में घिरे
 
                                सलमान खान कुछ दिनों पहले अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। जब सलमान खान एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उनको पपराजी और वहां मौजूद लोगों ने घेर लिया। इसके बाद वह अपनी सिक्यॉरिटी के साथ एयरपोर्ट के भीतर जाने लगे। इसी दौरान सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को बिना सुरक्षा जांच के अंदर जाने से रोक दिया और ऐक्टर वहां पर रुक कर खड़े रहे।
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग सीआईएसएफ के एएसआई सोमनाथ मोहंती की जमकर तारीफ कर रहे थे क्योंकि सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान के सिलेब्रिटी होने के बावजूद अपनी ड्यूटी निभाई थी। लेकिन अब सामने आ रही खबर के मुताबिक बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान के मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले  सोमनाथ मोहंती मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोककर अपनी ड्यूटी तो निभाई लेकिन बाद में उन पर खुद प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा और बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर मीडिया से बातचीत के मामले में सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त किया गया है क्योंकि बताया गया कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।
 Classified
 Classified Matrimonial
 Matrimonial 
                            
 BRG News
                                    BRG News                                


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
             
             
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            