GSEB बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपीटर छात्रों पे राज्य के शिक्षामंत्री ने क्या कहा? कब आएगा इन छात्रों का फैसला जानिए
GESB बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपीटर छात्रों पे राज्य के शिक्षामंत्री ने क्या कहा? कब आएगा इन छात्रों का फैसला जानिए
GSEB बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के रिपीटर छात्रों पे राज्य के शिक्षामंत्री ने क्या कहा?
कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार की और से गुजरात बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के रेग्युलर छात्रों को मास प्रमोशन देने की घोषणा राज्य सरकार की और से कर दी गई है. लेकिन जो छात्र रिपीटर है उनके लिए अबतक कोई फैसला राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की और से नहीं लिया गया है.
आज राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र चुडासमा बड़ोदा के दौरे पर पहोचे थे तब उनसे इस मुद्दे पे सवाल पूछा गया जिसमे उन्होंने रिपीटर छात्रों के इम्तेहान या फिर उनके परिणामो के लिए जल्द फैसला लेने की बात कही है, आपको बता दे 10वीं और 12वीं के रेग्युलर छात्रों के लिए शिक्षण विभाग ने अंतिम फैसला लिया उसके बाद से रिपीटर छात्र और उनके अभिभावकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, तब आज शिक्षण मंत्री के इस बयान से रिपीटर छात्रों को कुछ राहत ज़रूर मिली होगी।
हालांकि रिपीटर छात्रों के भी इम्तेहान रद करने की मांग उठी है, सवाल ये पूछा जा रहा है की क्या कोरोना सिर्फ रेग्युलर छात्रों कोई ही हो सकता है, तब राज्य सरकार के शिक्षामंत्री के इस बयान से ऐसा प्रतीत होता है की रिपीटर छात्रों को भी राज्य सरकार का शिक्षा विभाग मास प्रमोशन दे सकता है, अब देखना होगा की रिपीटर छात्रों पे राज्य सरकार कितना जल्दी और क्या फैसला लेती है.