शहर की डॉक्टर माँ-बेटी बने फिट एन ग्लैम 20-21 के विजेता;डॉ.बिनल शाह और डॉ.त्विशा शाह ने रचा इतिहास

शहर की डॉक्टर माँ-बेटी बने फिट एन ग्लैम 20-21 के विजेता;डॉ.बिनल शाह और डॉ.त्विशा शाह ने रचा इतिहास
शहर की डॉक्टर माँ-बेटी बने फिट एन ग्लैम 20-21 के विजेता;डॉ.बिनल शाह और डॉ.त्विशा शाह ने रचा इतिहास
शहर की डॉक्टर माँ-बेटी बने फिट एन ग्लैम 20-21 के विजेता;डॉ.बिनल शाह और डॉ.त्विशा शाह ने रचा इतिहास

बड़ोदा शहर में मेडिकल क्षेत्र से जुडी दो डॉक्टरों ने भारत में अपना परचम लहराया है. हाल ही में राजस्थान जोधपुर में संपन्न हुई मिस और मिसिस फिट एन ग्लैम का टाइटल डॉ.त्विशा शाह और डॉ.बिनल शाह ने अपने नाम किया. बड़ोदा शहर में कार्यरत द्वारकेश हॉस्पिटल की संचालिका और गायनेक डॉ.बिनल शाह ने फिट एन ग्लैम स्पर्धा में ग्लैम एन पॉप्युलर के साथ ग्लैम बेस्ट पर्सनालिटी का ख़िताब अपने नाम किया है. डॉ.बिनल शाह की उम्र 46 साल है. डॉ.बिनल शाह बड़ोदा शहर में स्वास्थ संबधित जागरूकता के लिए लगातार कार्यरत रही है. सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की जागरूकता के लिए डॉ.बिनल शाहने कई कार्य किये है. साथ ही में बेटी बचाओ समेत स्वास्थ क्षेत्र में जागरूकता के काम करने के लिए डॉ.बिनल शाह की गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानीने भी सराहना की है. फिट एन ग्लैम स्पर्धा में भारत की कई प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ डॉ. बिनल शाह ने ये सिद्धि हासिल की है. 

डॉ.बिनल शाह की बेटी और MBBS डॉ.त्विशा शाह ने 23 साल की आयु में मिस फिट एन ग्लैम टाईटल अपने नाम किया है. ग्लैम ब्यूटीफुल स्किन समेत कई विभाग में डॉ.त्विशा शाह ने ये सिद्धि हासिल की है. कोरोना काल में कोरोना वॉरियर के तौर पे अपनी सेवा देनेवाली डॉ.त्विशा शाह लगातार महिला शशक्तिकरण के क्षेत्र में काम कर रही है. अंगदान जागरूकता समेत थेलेसेमिया बीमारी के सटीक ईलाज के बारेमे डॉ.त्विशा शाहने कई कार्यक्रम आयोजित किये है. 

बड़ोदा की इन दोनों डॉक्टर माँ और बेटी ने देश की महिलाओ को अपने सपने पुरे करने का एक रास्ता एक जस्बा दिखाया है. नागरिको की स्वास्थ सेवा से जुड़े अपने प्रोफेशन से परे डॉ.बिनल शाह और डॉ.त्विशा शाह ने अपनी प्रतिभाओ के चलते इतना बड़ा मक़ाम हासिल किया है. 

फिट एन ग्लैम फिट प्रो की बात करे तो ये पहल राजस्थान के डॉ.सोनल परिहार और डॉ.अजय परिहार की गई है. डॉ.सोनल परिहार जो साल 2017 में मिसिस इंडिया अर्थ और साल 2018 में मिसिस अर्थ इंटरनेशनल रह चुकी है. जबकि डॉ.अजय सिंह परिहार एक जाने माने ऑर्थोपेडिक सर्जन है और साल 1995 में मि. ग्वालियर रह चुके है. इस साल का फिट एन ग्लैम स्पर्धा का फिनाले 27 मार्च को राजस्थान जोधपुर में आयोजित हुआ था.