आज शिक्षक दिवस;ज़िल्ला के 12 श्रेष्ठ शिक्षकों का शहरी विकास मंत्री के हाथो से सम्मान

आज शिक्षक दिवस;ज़िल्ला के 12 श्रेष्ठ शिक्षकों का शहरी विकास मंत्री के हाथो से सम्मान
आज शिक्षक दिवस;ज़िल्ला के 12 श्रेष्ठ शिक्षकों का शहरी विकास मंत्री के हाथो से सम्मान
आज शिक्षक दिवस;ज़िल्ला के 12 श्रेष्ठ शिक्षकों का शहरी विकास मंत्री के हाथो से सम्मान
आज शिक्षक दिवस;ज़िल्ला के 12 श्रेष्ठ शिक्षकों का शहरी विकास मंत्री के हाथो से सम्मान


शिक्षण विभाग गुजरात सरकार की और से आज शिक्षक दिवस के मौक़े पर श्रेष्ठ शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम बी.आर.जी ग्रूप की उर्मी स्कूल आयोजित किया गया. जिसमें ज़िल्ला के श्रेष्ठ शिक्षकोंका समाज के प्रति दी गई उनकी सवाओ के लिए सम्मान किया गया, राज्य के शहरी विकास मंत्री योगेशभाई पटेल के हाथो से ज़िल्ला के 12 शिक्षकों का सम्मान किया गया. प्रभु वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इस कार्यक्रम में ज़िल्ला विकास अधिकारी के.बी.ज़वेरी भी उपस्थिति रहे थे. 
पूर्व राष्ट्रपति डो.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पे आज शिक्षकों को सलाम किया गया था. इस मोके पर राज्यकक्षा के मंत्री योगेश पटेल की और से ज़िल्ला के गुरुओं को सम्मानित करते हुए कहा गया था की निजी स्कूल के तर्ज़ पे सरकारी स्कूल में वातावरण का निर्माण करने पर ज़ोर दिया जाए. सरकारी स्कूल में पढ़ाई का स्तर और बढ़ाया जाए. ख़ास बी.आर.जी ग्रूप के फ़ाउंडर चैरमन बक़ुलेश गुप्ता की और से कोरोना वोरियर्स को सम्मानित करना बड़ा उत्तम है. वैसे ही छत्रों को शिक्षा के ईलावा सामाजिक ज़िम्मेदारी के प्रति जागृत करना ज़रूरी है. सभी शिक्षकोंको स्कूली बच्चो को अपना बच्चा समज के अपनाना चाहिए. मंत्री योगेशभाई पटेल ने अपने शिक्षक को याद किया था. शिक्षक की और से छत्रों को भविष्य के लिए तैयार किया जाए.
इस तरह से आज बड़ोदा ज़िल्ला और तालुक़ा के श्रेष्ठ शिक्षकों को सम्मानित किया गया था.