भारत का एक और विकेट गिरा, ऋषभ पंथ शतक लगाकर आउट;
इंडिया इंग्लैंड 4 टेस्ट की सीरीज का आखरी मैच चल रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने
7 विकेट गवाकर 250 से ज्यादा रन बनाकर इंग्लैंड पे बढ़त हासिल की है. जिसमे पंथ ने 118 बोल में 101 रन की शतकीय
पारी खेली. मैच की ये पहली शतकीय पारी रही. एंडरसन की बोल पर पंथ का कैच जो रूट ने लिया. ऑलराउंडर रविचंद्रन
अश्विन 13 रन पे आउट हुए. जब तक ये खबर लिखी जा रही है तब तक भारत का स्कोर 276-7 है.
Matrimonial

BRG News 


