आज का Google Doodle दे रहा है एक बड़ा संदेश, क्या आपने देखा आज का Google Doodle?

आज का Google Doodle दे रहा है एक बड़ा संदेश, क्या आपने देखा आज का Google Doodle?

Google ने आज अनोखे तौर पे Earth Day को मनाया है. जिसमे Doodle जो आज गूगल ने रखा है वो ग्लोबल वॉर्मिंग की असर को दिखा रहा है. Google Earth के ज़रिए जो तस्वीरें दिसंबर 2000 के साल में ली गई थी वहाँ से लेकर दिसंबर 2020 तक उस जगह जो ग्लेशियर के हालात है वो दिखाए गए है. इस प्रयास के ज़रिए Google डूडल ने ग्लोबल वॉर्मिंग से पृथ्वी के लेयर पे हो रहे बदलाव को बताया है. समय के साथ जो तापमान के पेटर्न में बदलाव हुए और उसकी वजह से प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता नज़र आ रहा है. जिसकी सीधी असर मानव जीवन और पृथ्वी पे रहने वाले अन्य जीवो पे हो रही है. आज आप जैसी ही Google पे जाएंगे और उसके Doodle पे क्लिक करेंगे आपको ग्लोबल वॉर्मिंग की गूगल अर्थ की कई तस्वीरें नज़र आएगी.