सूरत में तैयार हो रही है अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी इमारत, क्या होगा इस इमारत में जानिए इस ख़बर में

सूरत में तैयार हो रही है अमेरिका के रक्षा मुख्यालय पेंटागन से बड़ी इमारत, क्या होगा इस इमारत में जानिए इस ख़बर में


सूरत में दुनिया का सबसे बड़ा इंटरकंनेक्टर बिल्डिंग बनने जा रहा है और वो बन रहा है खजोद में. इस इमारत का नाम डायमंड बूर्स है जिसका 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है, डायमंड बुर्स का क्षेत्रफल 68 लाख वर्गफ़िट है. अब तक दुनियाकी सबसे बड़ी कार्यालयीक इमारत पेंटगन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की है. जिसका निर्माण 67 लाख  वर्गफ़िट में हुआ है जबकि डायमंड बूर्स 68 लाख वर्गफ़िट में आकार ले रहा है.डायमंड बुर्स का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, इसमें 500 से अधिक उद्योगकारों ने अपने ऑफ़िस के फ़र्निचर का काम शुरू हो गया है. डायमंड बूर्स में कुल मिला के 9 टावर है और इसमें ग्राउंड प्लस 15 मंज़िले है. यहाँ 4000 cctv केमेरे लगाए गए है वही रेपापोर्ट ऑफ़िस और कस्टम कार्यालय भी यह शुरू किया जाने वाला है जिस से निर्यात में आसानी होगी. इसमें सफ़े डिपॉज़िट वोल्ट और बैंकिंग सुविधा भी शुरू की जाएगी. इस इमारत में अगर आप टावर 1 की पहली मंज़िल पे है तो आप आसानी से टावर 9 या फिर किसी भी टावर की पहेली मंज़िल पे आसानी से पहुँच सकते है इसी लिहाज़ से सूरत की डायमंड बुर्स दुनिया की सबसे बड़ी इंटरकंनेक्टेड बिल्डिंग है. डायमंड बूर्स के शुरू होने के साथ डायमंड के व्यापारियों को कारोबार करने में आसानी होगी. डायमंड बूर्स में 4200 कार्यालय है और 4500 कार और 10000 दो पहिया वाहनो के पार्किंग की व्यवस्था की गई है.